व्हाट्सएप्प के डेवलपर्स लगातार नई अपडेट के साथ एप्लीकेशन में सुधार करते रहते हैं. हाल ही में व्हाट्सएप्प का कुछ मामूली बदलाव के साथ नया बीटा वर्जन जारी किया है. व्हाट्सएप्प 2.12.553 एंड्रायड के लिए नया बीटा वर्जन है और इस वर्जन में डेवलपर्स की तरफ से पिछले वर्जन में आ रहे कुछ बग्स को फिक्स किया गया है. बदकिस्मती के साथ इस वर्जन में कोई नया फीचर एड नहीं किया गया और उन बीटा टेस्टर्ज के लिए निराशा वाली बात है जो इस के नए फीचर का इंतज़ार रहे थे. इस नए बीटा वर्जन फाइल को सिर्फ़ 5के.बी.तक ही कम किया गया है जिस में लगभग 140 फाइल्स को मोडीफाई किया गया है जिन में से ज़्यादातर फाइल्स नए सक्योरिटी फीचर्स के साथ जुड़ी हैं परन्तु इस तरह लग रहा है जैसे इन को डेवलपर्स की तरफ से अभी एक्टिवेट नहीं किया गया.
इस अपडेट को गूगल प्ले से सीधे तौर पर इंस्टाल किया जा सकता है परन्तु उस से पहले आपको एक बार व्हाट्सएप्प बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ेगा परन्तु यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते और पुराने तरीके के साथ ही अपने एंड्रायड डिवाएस के लिए व्हाट्सएप्प के नए बीटा वर्जन को इंस्टाल करना चाहते हो तो आपको इन निर्देशों के अनुसार सेटिंग करनी होगीः- सबसे पहले डिवाइस की सेटिंग की सिक्योरिटी में जाकर unknown Sources आप्शन को इनेब्ल करना होगा. अब आप व्हाट्सएप्प 2.12.553 ए.पी.के. फाइल को whatsapp.com/android ; से डाउनलोड करें. इस के बाद फाइल मैनेजर एप्लीकेशन की मदद के साथ डाउनलोड की फाइल की लोकेशन को ढूँढ कर फाइल पर टेप करें. फाइल पर टेप करने के साथ व्हाट्सएप्प बीटा वर्जन आपकी एंड्रायड डिवाइस पर इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा
No comments:
Post a Comment