Sunday, March 27, 2016

करेंट अफेयर्स क्विज़ : 26 मार्च 2016


1. भारतीय रेलवे ने 23 मार्च 2016 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीटों का कोटा कितने प्रतिशत बढ़ाया?
a) 50
b) 60
c) 65
d) 70

2. मार्च 2016 को इसरो ने किस प्रदेश में गान्दकी आयनमंडलीय राडार इंटरफेरोमीटर (गिरी) की स्थापना की?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) बिहार

3. 'फार्च्यून' की टॉप 50 नेताओं की सूची में वर्ष 2016 में किस भारतीय को शामिल नहीं किया गया?
a) अरविन्द केजरीवाल
b) नरेंद्र मोदी
c) राहुल गांधी
d) सोनिया गांधी

4. किस एजेंसी ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की?
a) इसरो
b) नासा
c) सीएनएसए
d) इएसए

5. किस विश्वविद्यालय के इंजीनियरों ने वाटर फिल्टर विकसित किया?                                                                                        a) आईआईटी दिल्ली
b) जादवपुर विश्वविद्यालय
c) जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय
d) जामिया मिलिया विश्वविद्यालय

6. किस देश ने चेहरा-पहचानने वाली पुलिस कार विकसित की?
a) इरान
b) चीन
c) अमेरिका
d) जर्मनी

7. भारत को नाटो सहयोगियों के बराबर लाने का प्रस्ताव किस देश की संसद में पेश किया गया?
a) चीन
b) जर्मनी
c) अमेरिकी
d) फ्रांस

8. किस मंत्रालय ने ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को अधिसूचित किया?
a) पर्यावरण मंत्रालय
b) शहरी विकास मंत्रालय
c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
d) रक्षा मंत्रालय

9. 25 मार्च 2016 को किस शहर में फुटबॉल मैच के दौरान आत्मघाती हमला हुआ?
a) बगदाद
b) अंकारा
c) तेहरान
d) सना

10. किस क्रिकेटर ने 17 मार्च 2016 को टी20 विश्वकप का सबसे तेज शतक बनाया?
a) इयान मोर्गन
b) एरोन फिंच
c) क्रिस गेल
d) विराट कोहली

11. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 25 मार्च 2016 को किस स्थान पर 600 मेगावाट के कोयला आधारित ताप बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य पूरा किया?
a) तेलंगाना
b) केरल
c) राजस्थान
d) पंजाब

12. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एवरलास्टिंग फ्लेम इंटरनेशनल कार्यक्रम का शुभारम्भ किस स्थान पर किया?
a) दिल्ली
b) कोलकाता
C) मुंबई
D) चेन्नई

13. विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए इन्श्योरेंस सेक्टर में कितने प्रतिशत एफडीआई को सरकार की मंजूरी मिल गई?
a) 50
b) 48
c) 49
d) 51

14. भारत का पहला शिक्षा केन्द्रित त्वरक कार्यक्रम 'एडूगिल्ड', किस शहर में शुरू किया गया?
a) अहमदाबाद
b) हैदराबाद
c) बेंगलुरु
d) पुणे

15. हुवेई ने किस फुटबाल खिलाडी़ को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया?
a) नेमार
b) लुईस सुआरेज
c) लिओन मेसी
d) थामस मुलर

उत्तर – 1-a 2-c 3-b 4-b 5-b 6-b 7-c 8-a 9-a 10-c 11-a 12-a 13-c 14-d 15-c

No comments:

Post a Comment