Monday, March 21, 2016

करेंट अफेयर्स क्विज: 20 मार्च 2016


1. केरल सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड ने उच्च गुणवत्ता वाले और पोषक 'जैविक दूध' का उत्पादन करने हेतु किस देश के साथ समझौता करेगा?
चीन
मलेशिया
इंडोनेशिया
हॉलैंड

2. ब्राजील की विमान निर्माता कंपनी एमब्रेयर के अनुसार अगले दस वर्षों में कितने जेट एक्सक्यूटिव को एशिया-प्रशांत (चीन को छोड़कर) बाजार में उतारा जाएगा ?


490
573
460
400

3. हजारों गांवों को इंटरनेट के जरिए जोडऩे की देश की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नौकरी सृजन को आसान बनाने के क्रम में सिस्को कितने करोड़ रुपये का निवेश भारत में करेगी ? 
695
640
650
500

4. भारत सरकार ने किस योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब देश के 125 शहरों में एक साल के अंदर वितरित किये ?
उजाला योजना
प्रकाश योजना
सुयश योजना
सूर्यांश योजना

5. 17 मार्च 2016 को किसे स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
वेंकैया नायडू
अरुण जेटली
नरेंद्र मोदी
लालकृष्ण आडवाणी

6. भारत के किस शहर में पहली बार 17 मार्च 2016 को विश्व सूफी फोरम का आयोजन किया गया ?
नई दिल्ली
लखनऊ
जयपुर
हैदराबाद

7. मार्च 2016 में सबसे कम उम्र के किस व्यक्ति ने सिक्किम स्थित कंचनजंघा की चोटी पर चढ़ाई की ?
मनीषा सिंह
सुयश पॉल
रजनीगन्धा तिवारी
सूर्य संगिनी चौधरी

8. मार्च 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नामित किया ?
क्लेरेंस थॉमस
मेरिक गारलैंड
एन्टोनीन एस्कालिया
सोनिया स्तोमायोर

9. किस पत्रिका ने 16 मार्च 2016 को इंटरनेट पर सबसे अधिक 30 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की ?
ए टाइम्स
फोर्ब्स
न्यूयार्क  टाइम्स
इनमें से कोई नहीं

10. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 16 मार्च 2016 को किस राज्य में महामारी रोग अधिनियम के तहत स्वाइन फ्लू (H1N1) को महामारी के रूप में अधिसूचित किया ?
केरल
पंजाब
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल

उत्तर- 1- d  2-a  3- c   4-a  5- b  6-a  7-d  8- b  9- a 10-b


No comments:

Post a Comment