Thursday, February 18, 2016

जानें, 251 रुपये में आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन की बड़ी बातें.

गैजेट डेस्क सालों पहले जब देश का सबसे सस्ता कार "नैनो लॉन्च " हुई थी, तब दुनिया भर में इसे लेकर हलचल थी. अब एक बार फिर बाजार में सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च हुआ. देश ही नहीं दुनिया इसे आश्चर्य के रूप में देख रही है. इतने सस्ते दर में लॉन्च में हुए इस स्मार्टफोन को लेकर भारत के हैंडसेट मोबाइल निर्माताओं ने दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से शिकायत की है. इन दिनों सिर्फ मीडिया ही नहीं बल्कि आम लोगों के बीच इस स्मार्टफोन को लेकर भारी कौतूहल देखा जा रहा है. आइये जानते है " फ्रीडम 251"में क्या है खास 1. "फ्रीडम 251" की कीमत 251 रुपये है. कल 18 फरवरी 6 बजे सुबह से इसकी बुकिंग स्टार्ट होगी .

2. हालांकि इसकी कीमत बेहद कम है लेकिन कई ऐसे फीचर्स है जो आमतौर पर यूजर्स चाहते हैं. 4 इंच स्क्रीन के साथ qHD IPS डिस्पले की सुविधा है. 3. 3.2 MP रियर कैमरा के साथ ,3 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4. 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से इसकी मैमोरी 32 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. 5. देश भर में इसके 650 से सर्विस सेंटर है.

No comments:

Post a Comment